गोलीबारी के बजाए बॉर्डर से एक अच्छी ख़बर: पानी पीने के लिए सीमा पार कर आए बच्चे को भारत ने वापस सौंपा

Update: 2016-10-04 12:48 GMT
Pakistani boy returned to pakistani rangers by BSF

इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर भयंकर तनाव है। लगातार सीज़फायर उल्लंघन और गोलीबारी की खबरें आ रही हैं। इसी बीच बॉर्डर से एक अच्छी ख़बर भी आई। भारतीय सीमा बल के जवानों ने सोमवार को एक 12 साल के बच्चे को पाकिस्तानी रेंजरों को लौटाया। यह बच्चा पानी पीने के लिए धोखे से सीमा पार करके भारत आ गया था।

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद तनवीर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कल यानी रविवार को दोपहर को अपने मवेशियों को चरा रहा था जहां वह एक ट्यूबवेल में पानी पीने के लिए अनजाने से भारतीय सीमा में आ गया.

बीएसएफ की ओर से बताया गया कि मोहम्मद तनवीर नाम का यह बच्चा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार दोपहर को अपने मवेशियों को चरा रहा था, वहां एक ट्यूबवेल से पानी पीने के लिए वह अंजाने में भारतीय सीमा में आ गया। बच्चा पाकिस्तान के कसूर जिले के दाहरी गाँव का है।

Similar News