पाकिस्तानी एसपी ने की सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि

Update: 2016-10-05 19:26 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

इस्लामाबाद।पाकिस्तान में मीरपुर के एसपी ने 29 सितंबर की रात भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को सही बताया है। अधिकारी ने पुष्टि की कि सर्जिकल स्ट्राइक रात के वक्त ही हुई। यह करीब तीन से चार घंटे चली...देर रात दो बजे से सुबह चार या पांच बजे के आसपास तक। इस दौरान हमला जारी था।

फर्स्ट पोस्टडॉटकॉम ने एसपी के हवाले से बताया कि भारतीय कमांडों ने चार अलग-अलग जगह हमला किया था। उन पर आतंकियों ने फायरिंग भी की थी। एसपी ने बताया कि भीमबेर में समाना, पूंछ में हाजिरा, नीलम में डुंडियाल और हथियान बाला में कयानी में भारतीय सेना ने आतंकियों को मार गिराया।

हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने चारों जगहों पर हमले वाली जगह को पूरी तरह खाली करा लिया था। एसपी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों के शवों को लेकर एंबुलेंस में तुरंत रवाना हो गई थी। उन्हें पास के गांव में ही सुपुर्देखाक कर दिया गया।

Similar News