पाक ने हाफिज सईद, सलाउद्दीन को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया

Update: 2016-10-09 21:21 GMT
हाफिज़ सईद पाक सेना की शरण में 

लखनऊ। भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों-लश्कर, जैश के सरगना को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है।

एनडीटीवी के हवाले से खबर आई है कि इन आतंकी सरगना में हाफिज सईद, मसूद अजहर, सलाउद्दीन शामिल हैं। पाकिस्तान सेना ने उन्हें अपने ठिकानों पर शरण दी है। कहा जा रहा है कि उन्हें एलओसी से आठ किलोमीटर अंदर किसी सुरक्षित सैन्य ठिकाने पर भेजा गया है। उनकी सुरक्षा में गार्डों को मुस्तैद रखा गया है। हुक्मरानों का मानना है कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत देना मुनासिब नहीं होगा। यही नहीं एलओसी के पास चल रहे आतंकी शिविरों को भी शिफ्ट कर दिया गया है।

Similar News