बंदूक की नोक पर नहीं सुलझाए जा सकते दो देशों के मुद्दे: राजनाथ

Update: 2016-10-14 13:47 GMT
अखिल भारतीय क्रिश्चियन परिषद में लोगों को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह।

नई दिल्ली (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कुछ देश आतंकवाद को देश की नीति की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके खिलाफ विश्व को एकजुट होना होगा। राजनाथ ने यहां अखिल भारतीय क्रिश्चियन परिषद (एआईसीसी) की बैठक में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा, "कुछ देश आतंकवाद को देश की नीति के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "कुछ देशों के साथ वैचारिक मतभेद या कुछ मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन बंदूक की नोक पर इन्हें नहीं सुलझाया जा सकता। वैश्विक समुदाय आतंकवाद का खामियाजा भुगत रहा है।"

Similar News