23 प्रतिशत जनधन खातों में एक भी पैसा नहीं 

Update: 2016-12-11 14:28 GMT
करीब 23 प्रतिशत जनधन खाते अभी भी ऐसे हैं जिनमें एक पैसा भी नहीं है।

नई दिल्ली (भाषा)। नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा में जोरदार इजाफा हुआ है, लेकिन करीब 23 प्रतिशत जनधन खाते अभी भी ऐसे हैं जिनमें एक पैसा भी नहीं है।

सात दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में 25.8 करोड़ जनधन खातों में शुद्ध रुप से 288 करोड़ रुपये जमा हुए। इस तरह इन खातों में कुल जमाराशि 74,610 करोड रुपये पर पहुंच गई है। नोटबंदी के बाद करीब एक महीने में जनधन खातों में जमा में 29,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, लेकिन शून्य शेष वाले खातों की संख्या 22.9 प्रतिशत पर कायम है। नोटबंदी के बाद शुरुआती दिनों में जनधन खातों में जमा में जोरदार बढ़ोतरी हुई।

लेकिन सप्ताह दर सप्ताह इसमें कमी आती रही। 30 नवंबर को समाप्त सप्ताह में जनधन खातों में 1,487 करोड़ रुपये जमा हुए, जबकि इससे पिछले सप्ताह इन खातों में 8,283 करोड़ रुपये जमा हुए थे। नोटबंदी के बाद पहले सप्ताह में जनधन खातों में 18,615.54 करोड़ रुपये जमा हुए। वहीं 17 से 23 नवंबर के दौरान इन खातों में इससे आधी से भी कम यानी 8,582.57 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई। वित्त मंत्रालय के अनुसार 7 दिसंबर तक 25.8 करोड़ जनधन खातों में जमा कुल राशि 74,609.50 करोड़ रुपये थी।

Similar News