घने कोहरे के कारण देरी से चल रहीं 28 रेलगाड़ियां 

Update: 2017-01-30 10:48 GMT
उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से 28 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि 10 के समय में फेरबदल किया गया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से 28 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि 10 के समय में फेरबदल किया गया है।

उत्तर रेलवे अधिकारी के मुताबिक, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-कोलकता राजधानी एक्सप्रेस के समय में फेरबदल किया गया है जबकि काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (डायल) के मुताबिक, दिल्ली से रवाना होने वाली दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया लेकिन वे 20 मिनट तक रूकी रही। डायल के अधिकारी ने बताया, ''आज सुबह एयर इंडिया की एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान और जेट एयरवेज के घरेलू विमान का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।''

Similar News