यूरोप पहुंचने के प्रयास में 4,700 शरणार्थियों को गंवानी पड़ी जान

Update: 2016-11-30 10:27 GMT
2016 यूरोप पहुंचने का प्रयास कर रहे शरणार्थियों के लिए काफी घातक रहा है।

जेनेवा (आईएएनएस)। भूमध्य सागर पार करके यूरोप पहुंचने के प्रयास में वर्ष 2016 में करीब 4,700 शरणार्थियों की डूबने के कारण मौत हो गई। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) ने यह कहा है।

IOM ने मंगलवार को कहा, ''पिछले वर्ष इसी अवधि में मरने वालों की तुलना में यह संख्या काफी ज्यादा है। पिछले साल 30 नवंबर तक इसी प्रयास में 3,565 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के मरने की खबर मिली थी।'' समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस लिहाज से 2016 यूरोप पहुंचने का प्रयास कर रहे शरणार्थियों के लिए काफी घातक रहा है।

इस साल यूरोप पहुंचने के प्रयास में जान गंवाने वाले शरणार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, लेकिन यूरोप पहुंचने में सफल होने वाले शरणार्थियों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। IOM के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस साल समुद्र के रास्ते 348,664 शरणार्थी यूरोप पहुंचे हैं, जबकि पिछले साल इस समय तक यह आंकड़ा 883,393 था।

Similar News