दिल्ली में घने कोहरे से 82 रेलगाड़ियां देरी से चल रहीं

Update: 2016-12-12 10:11 GMT
सोमवार को दृश्यता घटकर 400 मीटर रह जाने से 23 रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की वजह से 82 रेलागड़ियों तय समय से देरी से चल रही हैं और 16 रद्द हो गई हैं, जिसके कारण हजारों लोग फंसे हुए हैं। उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दृश्यता घटकर 400 मीटर रह जाने से 23 रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस तय समय से 34 घंटे देरी से चल रही हैं, 12459 अमृतसर नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 घंटे देर से, जबकि 12401 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस 25 घंटे देरी से चल रही है। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. के मुताबिक, सोमवार को किसी भी उड़ान सेवा को रद्द नहीं किया गया। हालांकि, दिल्ली आने वाली कुछ अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाएं निर्धारित समय से देर से पहुंच रही हैं।

Similar News