बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद 159 पक्षियों को मारा गया 

Update: 2017-01-13 18:42 GMT
फोटो प्रतीकात्मक है।

अहमदाबाद (भाषा)। नगर में कुछ पक्षियों के एवियन इनफ्लुएंजा से संक्रमित पाए जाने के बाद मेमनगर इलाके में एक पशु देखभाल केंद्र में रखे गए 159 पक्षियों को मार दिया गया। हाल ही में इनमें से कुछ पक्षियों को यहां लाया गया था जिसमें बर्ड फ्लू के संक्रमण पाए गए थे।

‘सर्व धर्म रक्षक सेवा न्यास' द्वारा संचालित इस केंद्र में इन पक्षियों को मारे जाने के बाद नगर की पुलिस ने एक अधिसूचना जारी कर इस केंद्र के आसपास के एक किलोमीटर क्षेत्र को ‘प्रभावित क्षेत्र' के तौर पर घोषित किया, जबकि 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र को ‘अलर्ट जोन' घोषित किया गया।

जिला बर्ड फ्लू नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ पशुपालन विभाग की एक टीम ने गुरुवार रात मेमनगर इलाके में उस केंद्र में 159 पक्षियों को मार डाला जिनमें से ज्यादातर गिनी थे और कुछ बतख थे। कुछ गिनी पक्षियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण पाए जाने के बाद इन पक्षियों को मारा गया।''

Similar News