आगरा में वोडाफोन की 4जी सेवा शुरू  

Update: 2017-01-07 19:16 GMT
वोडाफोन इंडिया का लोगो।

आगरा (आईएएनएस)| टेलीफोन आपरेटर वोडाफोन इंडिया ने शनिवार को आगरा में अपनी वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा शुरू कर दी। इस सेवा को आगरा, अलीगढ़, देहरादून, हरिद्वार, एवं दस अन्य प्रमुख व्यापारिक, पर्यटन और शैक्षणिक केंद्रों में भी शुरू किया गया है।

वोडाफोन इंडिया के पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के बिजनेस हेड दिलीप कुमार रांटा ने लांच के मौके पर कहा, "पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड वोडाफोन इंडिया के लिए महत्वपूर्ण बाजार है और क्षेत्र में हमारे 1.13 करोड़ उपभोक्ता हैं। आगरा, अलीगढ़ देहरादून, हरिद्वार से शुरुआत करने के बाद जल्द ही हम चरणबद्ध तरीके से वोडाफोन 4जी सेवाओं को पूरे राज्य में विस्तारित करेंगे।"

वोडाफोन अपने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 4जी पर इंटरनेशनल रोमिंग भी उपलब्ध कराता है। अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, न्यूजीलैंड, तुर्की, आयरलैंड, सिंगापुर, अल्बानिया, नीदरलैंड्स, रोमानिया, जर्मनी, ग्रीस और चेक गणराज्य सहित 35 से अधिक देशों में जाने वाले उपभोक्ता इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Similar News