अमेरिका ने अपने विमानों में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 पर लगाया बैन

Update: 2016-10-15 10:04 GMT
Samsung Galaxy Note 7 में आग लगने की खबर के चलते लगाया गया है प्रतिबंध।

वाशिंगटन (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिकी परिवहन विभाग (डीओटी) ने शुक्रवार को देश में हवाई यात्रा के दौरान सभी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।

डीओटी ने एक आपातकाल आदेश में कहा कि जिन लोगों के पास सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 हैं वह स्मार्टफोन लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं। इन स्मार्टफोन को हवाई मार्ग से भी यहां-वहां नहीं ले जाया जा सकेगा। यदि किसी ने भी इस बैन का उल्लंघन किया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

परिवहन सचिव एंथनी फॉक्स ने जारी बयान में कहा, "हमें पता है कि विमानों में इन स्मार्टफोन पर प्रतिबंध से कुछ यात्रियों को असुविधा होगी लेकिन विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है।"

उन्होंने कहा, "हम यह अतिरिक्त कदम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि विमान में एक स्मार्टफोन में आग लगने से कई यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है।"

गौरतलब है कि आग लगने की खबरों की वजह से मंगलवार को सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगा दी थी।

Similar News