जीत के बाद बोले अमित शाह, जनता ने जातिवाद और परिवारवाद को नकारा

Update: 2017-03-11 16:17 GMT
प्रेस को संबोधित करते अमित शाह।

नई दिल्ली । प्रदेश में भाजपा की बड़ी जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरूआत में शाह ने पांचों राज्यों की जनतो को होली की बधाई दी और भाजपा का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। अमित शाह ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाने जा रही है। आज के नतीजे हमारे लिए उत्सहजनक हैं।

राज्यों की जनता को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं। हमारे शुभचितंकों की मदद से ही ये जीत संभव हो पाई है। शाह ने आगे कहा कि आजादी के बाद से पहली बार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को एतिहासिक जीत मिली है। करोड़ों कार्यकर्ताओं ने हमे जीताया है। ये जीत मोदी के प्रयासों की जीत है।

अमित शाह ने कहा कि यूपी में प्रचंड जीत से नेता-कार्यकर्ता दोनों उत्साहित हैं। शाह ने पांचों राज्यों की जनता को बीजेपी को वोट करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यूपी-उत्तराखंड में आजादी के बाद किसी पार्टी को सबसे बड़ी जीत मिली है। अमित शाह ने कहा कि इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी चार राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। शाह ने कहा कि देश में जनता ने सांप्रदायिक ताकतों को नकारा और हमे जीत दिलाई। उत्तर प्रदेश में जातिवाद और परिवारवाद को अपनाने से इनकार कर दिया है।

Similar News