अमिताभ बच्चन ने किया अपनी वसीयत का ऐलान, दो हिस्सों में बांटी अपनी सम्पत्ति

Update: 2017-03-02 12:58 GMT
अमिताभ ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने एक मिसाल कायम की है।

नई दिल्ली। बीग बी के नाम से जाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने केवल फिल्मों के जरिए ही लोगों के दिलोदिमाग पर कब्जा नहीं जमाया है बल्कि अमिताभ बच्चन ने सार्वजनिक जीवन में अपनी सादगी, संयम और भाषा की पकड़ से भी लोगों के बीच अपनी मुकम्मल जगह बनाई है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अब अमिताभ बच्चन 74 वर्ष के हो गए हैं। अमिताभ ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने एक मिसाल कायम की है। अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक संदेश दे रहे हैं। इस संदेश में वह कह रहे हैं कि वह जो कुछ भी छोड़ कर जाएंगे, यानि अपनी संपत्ति से संबंधित वह उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन में बराबर बराबर बांट दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने यह घोषणा की है कि लिंग समानता के वह पक्षधर रहे हैं। इसलिए वह बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं करते हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News