अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं तकाम परियो

Update: 2016-12-30 15:12 GMT
तकाम परियो, नए मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश

इटानगर (आईएएनएस)। अरुणाचल प्रदेश के सर्वाधिक अमीर विधायक तकाम परियो राज्य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं।

राज्य में सत्तारूढ़ पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने गुरुवार रात को अचानक ही निवर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू और छह अन्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी ने खांडू को विधायक दल के नेता पद से भी हटा दिया।

सूत्रों का कहना है कि पीपीए विधानसभा में परियो को अपना नेता और मुख्यमंत्री घोषित कर सकती है।

पीपीए ने खांडू, चोवना मेन और पांच अन्य विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

खांडू कांग्रेस से पीपीए में शामिल होने के बाद जुलाई में मुख्यमंत्री बने थे।

पीपीए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) की घटक है।

Similar News