बैंकों के पास बैलेंस-सीट ठीक करने के लिये मार्च 2017 तक का ही समय: RBI

Update: 2016-11-15 16:32 GMT
भारतीय रिज़र्व बैंक

मुंबई (भाषा)। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने आज कहा कि वाणिज्यिक बैंकों को अपनी सम्पत्तियों और देनदारी का हिसाब किताब ‘स्पष्ट करने' के लिए अगले साल मार्च तक का ही समय है जो पहले से तय है।

उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है जबकि RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने संकेत दिया है कि बैंकों के समय से वसूल नहीं हो रहे कर्जों (एनपीए) की समस्या से निपटने के मामले में व्यावहारिक रुख अपनाया जाएगा। विश्वनाथन ने कहा कि बैलेंस-शीट दुरस्त करने की, ‘समय सीमा (मार्च 2017) अपनी जगह कायम है।

Similar News