चीन से पहली मालवाहक रेलगाड़ी 12000 किमी तय कर 18 दिन में पहुंचेगी लंदन

Update: 2017-01-03 13:03 GMT
इस रास्ते से चीन से लंदन जाएगी चीन की पहली मालगाड़ी।

बीजिंग (भाषा)। दुनियाभर के प्रमुख इलाकों में संपर्क बढ़ाने के लिए चीन ने लंदन के लिए पहली मालगाड़ी शुरू की है।यह ट्रेन कल झेजियांग प्रांत के यीवु वेस्ट रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है। यीवु को छोटी कमोडिटीज का उत्पादित करने के लिए जाना जाता है। इस मालवाहक रेलगाड़ी में मुख्य रूप से घरेलू सामान, कपड़े, बैग और सूटकेश होंगे।

चीन रेलवे कारपोरेशन का कहना है कि यह ट्रेन 12000 किलोमीटर की दूरी तय कर ब्रिटेन पहुंचने में लगभग 18 दिन का समय लेगी।

यह रेलगाड़ी कजाकिस्तान, रूस, बेलारूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस होते हुए लंदन पहुंचेगी। लंदन यूरोप का 15वां शहर है जो चीन, यूरोप मालवाहक रेलगाड़ी सेवा से जुड़ा है।

Similar News