मध्यप्रदेश के विदिशा में खुला देश का पहला पोस्ट-ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र 

Update: 2017-02-26 18:26 GMT
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

भोपाल (भाषा)। मध्यप्रदेश के विदिशा में भारत का पहला पोस्ट-ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है, केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहीं से सांसद हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल विदिशा में इस केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘इसके शुरू होने से विदिशा सहित रायसेन, गुना, अशोकनगर, सागर और दमोह जिले के नागरिकों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिये भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। यह लघु केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र के रूप में कार्य करेगा।''

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस पासपोर्ट सेवा केंद्र को खोेलने के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आवेदन-पत्र की जांच के साथ ही उसकी स्वीकृति भी एक ही दिन में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। पहले दिन शेख सोहित और पवन सोनी ने इस कार्यालय के माध्यम से अपने पासपोर्ट बनवाए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चौहान ने कहा कि केंद्र शासन के सहयोग से मध्यप्रदेश को ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं, जिनके बारे में कुछ वर्ष पूर्व सोचना भी मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘जब अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री थे, उस समय मध्यप्रदेश को पहले पासपोर्ट कार्यालय की सुविधा मिली थी।''

चौहान ने कहा कि पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए 42 दिन की प्रतीक्षा-सूची थी, जो अब घटकर तीन दिन की रह गई है, इसे और कम करने के प्रयास जारी हैं।

Similar News