दुर्गंध रहित शौचालय के विकास के लिये धन देंगे बिल गेट्स

Update: 2016-11-22 22:57 GMT
बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक

वाशिंगटन (भाषा)। तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का फाउंडेशन भारत और अफ्रीका में गरीबों के लिए साफ-सफाई और बेहतर स्वच्छता वाले शौचालय विकसित करने पर काम कर रहा है।

‘द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' ने इसके लिए स्विट्जरलैंड की एक परफ्यूम बनाने वाली कंपनी ‘फिरमेनिक' से साझेदारी की है। यह कंपनी दुर्गंध रोकने वाला ‘ब्लॉकर' तैयार करेगी जो शौचालय में पायी जाने वाली दुर्गंध को मिटाएगा और गरीबों के लिए बेहतर सुविधाओं वाला शौचालय तैयार करेगा।

गौरतलब है कि अभी करीब एक अरब लोगों के पास शौचालय की सुविधा नहीं है और वो खुले में शौच करते हैं। गेट्स ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि तीन अरब लोगों के पास शौचालय है लेकिन उससे निकलने वाले अपशिष्ट अशोधित रहते हैं और जल एवं खाद्य आपूर्ति को दूषित करते हैं।

Similar News