अमेरिका की तर्ज पर अब अर्जेंटीना में भी आव्रजन नीति सख्त  

Update: 2017-01-31 17:36 GMT
अर्जेटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री।

ब्यूनस आयर्स (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका की तर्ज पर अब अर्जेंटीना भी आव्रजन नीति को सख्त करने की राह पर चल पड़ा है। अर्जेटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री ने सोमवार को आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रवासियों के प्रवेश पर रोक और निर्वासन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आव्रजन कानून को सख्त किया है।

अर्जेटीना की राष्ट्रीय एजेंसी 'तेलम' ने बताया कि मैक्री ने एक आधिकारिक निर्णय पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें गंभीर स्थितियों के हवाले से मौजूदा कानून में फेरबदल किए गए हैं।

इस नए नियम में हाल ही में हुए संगठित अपराधों और जटिल प्रक्रियाओं के कारण विदेशी नागरिकों को खदेड़ने में सरकार की कठिनाई का भी जिक्र किया गया है।

इस आधिकारिक नियम के अनुसार, हाल के वर्षों में अर्जेंटीना की जेलों में बंद विदेशियों की संख्या में वृद्धि हुई है और 2016 में यह संख्या जेल की कुल आबादी की 21.35 प्रतिशत तक थी।

Similar News