बक्सर रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर विस्फोट  

Update: 2017-02-06 15:42 GMT
विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।

बक्सर (आईएएनएस)। बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को रेल पटरी के पास जोरदार विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार, दानापुर-मुगलसराय रेल खंड के बक्सर स्टेशन व नदांव हॉल्ट के बीच डाउन पटरी के समीप जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही पटरी को किसी तरह का नुकसान पहुंचा है।
बक्सर रेल थाने के प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि इस विस्फोट के कुछ ही समय पूर्व अपर इंडिया एक्सप्रेस गुजरी थी। लोगों ने विस्फोट सुनने के बाद इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी। रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी से देसी बम (आईईडी) बरामद हुआ था। इस घटना की जांच के दौरान इसमें आंतकियों के हाथ होने के संकेत मिले हैं। इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है।

Similar News