सिसोदिया के खिलाफ CBI ने दर्ज की रिपोर्ट

Update: 2017-01-19 09:07 GMT
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली (आईएएनएस)। CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य सरकार के कुछ अन्य अनाम अधिकारियों के खिलाफ बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की। इसके तहत CBI 'टाक टू एके' अभियान में अनियमितता की जांच करेगी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एक अधिकारी ने कहा, ''हमने सिसोदिया और अन्य अनाम सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, क्योंकि टाक टू एके मीडिया अभियान से संबंधित कार्य के आवंटन में निर्धारित नियमों-कानूनों के उल्लंघन के आरोप हैं।''

इस अभियान के तहत आम जनता के पास सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बातचीत करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।

Similar News