देश के कई हाईवे को चौड़ाकर हवाईपट्टी बनाएगी सरकार

Update: 2016-10-17 11:57 GMT
पिछले साल एक्सप्रेसवे पर मिराज लड़ाकू विमान को उतारकर परीक्षण किया गया था।

नई दिल्ली। नितिन गडकरी देश के कई हाईवे को इतना चौड़ा करने का प्लान कर रहे हैं कि उसका उपयोग हवाई पट्टी के तौर पर भी हो सके।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय एक प्रस्ताव पर रक्षा मंत्रालय के साथ काम कर रहा है, जिसके तहत विभिन्न राजमार्ग खंडों पर रनवे बनाए जाने हैं। इस संबंध में देशभर में 22 जगहों को चिह्नित किया गया है।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी देते हुए बताया, "इस प्रस्ताव के तहत राजमार्ग खंडों का विकास इस तरह किया जाएगा, ताकि उन्हें चौड़ा कर हवाई पट्टी बनाई जा सके, इससे दुर्गम इलाकों में कनेक्टिविटी मिलेगी"।

गडकरी ने कहा कि मंत्रालय इस बारे में शीघ्र ही रक्षा मंत्रालय के साथ बैठक करेगा, ताकि प्रस्ताव पर आगे काम किया जा सके।

अधिकारियों के अनुसार दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों को मिलाकर एक समिति गठित की गई थी, जो उन राजमार्ग खंडों के लिए औपचारिकताएं तय करेगी, जिन्हें हवाई पट्टी के रूप में बदला जा सकता है। समिति इन खंडों की व्यवहार्यता, उनकी लंबाई व अन्य मुद्दों के बारे में भी चर्चा करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रस्ताव के लिए पहचाने गए 22 खंड देश के विभिन्न भागों में स्थित हैं।

Similar News