पठानकोट में लावारिस कार मिली, अलर्ट, तलाशी  अभियान शुरू

Update: 2016-12-15 13:18 GMT
पंजाब पुलिस।

चंडीगढ़ (आईएएनएस)| उत्तरी पंजाब के पठानकोट के सीमाई इलाके में गुरुवार को एक लावारिस कार मिली, जिसके बाद यहां अलर्ट जारी कर दिया गया। लोगों ने पुलिस को बताया कि इलाके में कुछ संदिग्ध लोग भी देखे जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं।

पठानकोट जिला पुलिस प्रमुख राकेश कौशल ने बताया कि लावारिस कार भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक फरवाल गाँव के पास बरामद हुई। कार की तलाशी ली जा रही है। कार पर जम्मू एवं कश्मीर की नम्बर प्लेट है। कार पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर की पाकिस्तान से सटी सीमा के करीब बमियाल सेक्टर से बरामद हुई।

इससे पहले भी इस इलाके से पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ की है। बताया जाता है कि पठानकोट स्थित वायुसेना के अड्डे पर इस साल दो जनवरी को हुए हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों ने भी भारत में घुसने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल किया था।

Similar News