सोमालिया में हैजे से 110 की मौत 

Update: 2017-03-05 10:13 GMT
हैजे से पीड़ित सोमोलिया के बच्चे। 

मोगादिशू (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिणी सोमालिया में पिछले दो दिनों में हैजे के प्रकोप से 110 लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से बीमार हैं। सोमालिया के प्रधानमंत्री हसन अली खेर ने शनिवार को कहा कि देश में सूखे की स्थिति के बीच मौतें चिंताजनक हैं।

ये भी पढ़ेंः युद्धग्रस्त सोमालिया भीषण सूखे की चपेट में, खतरे में 62 लाख लोगों का जीवन

उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस तरह के संकट से जूझना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। सोमालिया के कृषि मंत्री मोहम्मद हसन फिकी ने कहा कि हैजे की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। उन्होंने सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आपाताकल सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News