चार लाख रसोइयों का बढ़ा मानदेय

Update: 2016-10-18 22:07 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लगभग चार लाख रसोइयों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिवाली से पहले मंगलवार को एक तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने रसोइयों का मानदेय 1000 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया।

बैठक में लिया गया फैसला

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से एमडीएम बनाने वाले रसोइये अपना मानदेय बढ़वाने के लिए प्रयास करते रहे हैं, जिसके चलते मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश और रसोइयों के बीच मंगलवार को बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया।

अभी भी कई मांगे अधूरी

मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ के उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा ने बताया कि हम लोगों ने मानदेय 1000 से 5000 हजार करने की मांग रखी गयी थी, लेकिन मानदेय केवल 1200 ही किया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कई और मांगे थीं, जिसमें कामगारों का बीमा कराना, मानदेय को सीधे खातों में भेजे जैसी कुछ अन्य मांग शामिल थीं लेकिन इन मांगों को पूरा नहीं किया गया। हालांकि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इन मांगों पर भी विचार किया जाएगा।

Similar News