साइरस मिस्त्री की टाटा संस से छुट्टी, अंतरिम दायित्व रतन टाटा को

Update: 2016-10-24 17:38 GMT
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के साथ साइरस मिस्त्री। फाइल फोटो

नई दिल्ली (भाषा)। टाटा संस ने एक आश्चर्यजनक घटना क्रम के तहत साइरस मिस्त्री को सोमवार को कंपनी के चेयरमैन पद से हटा दिया।

मिस्त्री को नमक से लेकर ट्रक बनाने वाले 100 अरब डालर के इस विशाल कंपनी समूह का नेतृत्व चार साल पहले सौंपा गया था। मिस्त्री ने 29 दिसंबर 2012 को रतन टाटा की जगह टाटा समूह की इस होल्डिंग कंपनी के चेयरैमन का पद संभाला था। समूह ने रतन टाटा को चार महीने के लिये अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है। इस दौरान पांच सदस्यीय एक खोज समिति नये चेयरमैन की नियुक्ति करेगी।

खोज समिति में रतन टाटा के अलावा, उद्योगपति वेणु श्रीनिवासन, बेन कैपिटल प्राइवेट इक्विटी के प्रबंध निदेशक अमित चंद्रा, राजनयिक एवं अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत रोनेन सेन तथा वार्बिक मैन्यूफैक्चरिंग ग्रुप के संस्था एवं चेयमैन तथा भारतीय प्रबंध संस्थान खड़गपुर के स्नातक लार्ड कुमार भट्टाचार्य को रखा गया है। समूह की कारोबारी कंपनियों में सीईओ के स्तर कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

Similar News