डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है GST का भुगतान: अधिया 

Update: 2016-10-23 16:43 GMT
वस्तु एवं सेवा कर (GST)

इंदौर (भाषा)। वस्तु एवं सेवा कर (GST) के लागू होने के बाद व्यक्तिगत रुप से लोग और इकाइयां डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये ऑनलाइन कर का भुगतान कर सकेंगे। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने रविवार को यह जानकारी दी। सरकार ने इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को अगले साल 1 अप्रैल से लागू करने का प्रस्ताव किया है। इसके लिए पंजीकरण, रिफंड, रिटर्न फाइल करने और भुगतान की प्रक्रियाओं को ऑनलाइन किया गया है।

अधिया ने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जहां तक भुगतान का सवाल है, आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है कि आप ऑनलाइन भुगतान करें। आप भुगतान के किसी भी तरीके, इलेक्ट्रानिक, नेफ्ट, आरटीजीएस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।''

अधिया ने कहा, ‘‘इसके लिए आपको सरकारी बैंक में खाता खोलने की भी जरुरत नहीं है। यदि आपका निजी बैंक में खाता है, आप पैसा स्थानांतरित कर सकते हैं। यह सरकार के पास पहुंच जाएगा।''

Similar News