माल्या को भगोड़ा घोषित करने के लिए अदालत पहुंचा प्रर्वतन निदेशालय

Update: 2016-10-26 22:35 GMT
विजय माल्या। फाइल फोटो

मुंबई (भाषा)। ईडी ने उद्यमी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित करने की एक अर्जी आज मनी लांड्रिंग मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत में दाखिल की जिसमें उनकी संपत्तियों को कुर्क करने का भी अनुरोध किया गया है।

जांच एजेंसी ने कहा है कि माल्या ने मुनादी संबंधी आदेशों के बावजूद उस पर अमल नहीं किया है। ईडी की इस पहल से माल्या की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

मनी लांड्रिंग निवारक अधिनियम संबंधी मामलों की सुनवाई करने वाली मुंबई की विशेष अदालत ने माल्या को जून में घोषित अपराधी करार दिया है। माल्या मार्च में देश छोड़ कर चले गए थे। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने माल्या के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है और अर्जी दी है कि उन्हें भगोडा घोषित कर उनकी संपत्तियों की कुर्की के आदेश दिए जाएं।''

Similar News