ईसी का केंद्र को निर्देश, बजट में नहीं होगा चुनावी राज्यों की योजना का ऐलान

Update: 2017-01-24 10:48 GMT
भारत निर्वाचन आयोग।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार को इलेक्शन कमीशन की तरफ से 1 फरवरी को आम बजट पेश करने की मंज़ूरी तो दे दी है, लेकिन साथ में ये भी शर्त रख दी कि बजट में किसी भी प्रकार के बड़े योजनाओं का ऐलान चुनावी राज्यों के लिए नहीं होंगे। बता दें कि यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चार फरवरी से 8 मार्च के बीच अलग-अलग फेज में वोटिंग होनी हैं।

इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने केंद्र को बजट पेश करने से रोकने के लिए इलेक्शन कमीशन में अपील की थी। इलेक्शन कमीशन ने इस शर्त की वजह बताते हुए कहा कि चुनावी राज्यों से जुड़ी किसी भी योजना का एलान करने से, इन राज्यों के वोटरो के प्रभावित होने की संभावना हो सकती है।

Similar News