लापता एमएच370 की खोज खत्म करने को ऑस्ट्रेलिया ने बताया सही

Update: 2017-01-18 17:47 GMT
फोटो प्रतीकात्मक

सिडनी (भाषा)। ऑस्ट्रेलिया के परिवहन मंत्री डैरन चेस्टर ने बुधवार को कहा है कि विशेषज्ञ हिंद महासागर में लापता हुए मलेशिया एयरलाइन के विमान एमएच 370 से संबंधित डेटा का विशलेषण और मलबे की जांच जारी रखेंगे।

हालांकि चेस्टर ने यह बताने से इनकार कर दिया कि किस तरह की अहम जानकारी हासिल होने पर अधिकारी लापता विमान की खोज को पुन: शुरू करने के लिए तैयार हो जाएंगे। लगभग तीन साल तक चली इस खोज को इस सप्ताह निलंबित कर दिया गया था।

मेलबर्न में उन्होंने पत्रकारों से कहा, “जब हमें कोई डेटा या कोई बेहद अहम जानकारी हासिल होती है, जो कि हमें किसी स्थान विशेष तक ले जा सकती है, तोे विशेषज्ञों को उसका अपने आप ही पता चल जाएगा।” उन्होंने कहा, “हम परिवाराें और मित्रों को झूठी उम्मीदें नहीं देना चाहते। भविष्य में तलाश को दोबारा शुरू करने के लिए हमारे पास नए विश्वसनीय साक्ष्य होने चाहिए, जो किसी स्थान विशेष पर ले जा सकते हों।”

Similar News