प्रदूषण से लड़ने की तैयारी में चीन

Update: 2016-10-20 13:53 GMT
चीन धुंए की धुंध से घिरी अपनी राजधानी की हवा को साफ करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाहरी वायु शोधक लगाने वाला है।

बीजिंग (भाषा)। चीन धुंए की धुंध से घिरी अपनी राजधानी की हवा को साफ करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाहरी वायु शोधक लगाने वाला है। इस वायु शोधक को डच इंजीनियर ने डिजाइन किया है। शहर पर मंडराने वाली इस प्रदूषित धुंध के कारण लोगों को घरों के भीतर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

डच डिजाइनर डान रुसेगार्डे द्वारा डिजाइन किए गए सात मीटर उंचे इस टावर का बीजिंग के 751 डी पार्क आर्ट क्षेत्र में अंतिम चरण का परीक्षण किया जा रहा है। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीन के पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय के तहत आने वाले NGO चाइना फोरम ऑफ एनवायरमेंटल जर्नलिस्ट्स के हवाले से कहा कि ‘स्मॉग फ्री टावर' को जल्दी ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा और इसे देशभर में ले जाया जाएगा।

यह टावर अपने आसपास मौजूद सूक्ष्म कणों पीएम 2.5 और पीएम 10 की लगभग 75 प्रतिशत मात्रा को अवशोषित करके शुद्ध हवा छोड़ सकता है। इससे इसके आसपास ताजा हवा फैल जाती है। यह टावर अपनी पेटेंट वाली ओजोन मुक्त आयन प्रौद्योगिकी की मदद से एक घंटे में 30 हजार घन मीटर हवा को साफ कर सकता है।

अक्तूबर की शुरुआत से ही बीजिंग धुंए वाली भारी धुंध से घिरा है। शहर के पर्यावरण अधिकारियों ने मंगलवार को वायु प्रदूषण को लेकर ‘पीला अलर्ट' जारी किया था।

Similar News