तस्वीरों में देखें ओडिशा के अस्पताल में आग का भयावह मंजर 

Update: 2016-10-18 15:24 GMT
ओडिशा के भुवनेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड एसयूएम अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई थी। दूसरे तल पर लगी आग काफी तेजी से फैली। दमकल कर्मियों ने एक-एक कर मरीजों को निकालना शुरू किया। राहत कार्य देर रात तक जारी था। आग लगने के बाद धुआं बाहर निकालने के लिए अस्पताल में लगे कांच को तोड़ दिया गया।

कहा जा रहा है भुवनेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड एसयूएम अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट से भड़की। हालांकि इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आग शाम साढ़े सात बजे के आसपास अस्पताल के दूसरे तल पर लगी। उस वार्ड में भर्ती सात मरीज वेंटिलेटर पर थे जबकि 11 मरीज आईसीयू में थे।

डीजीपी (अग्नि शमन) बिनोय बेहरा ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि दमकलकर्मियों को मरीजों में निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिसर के दूसरे तल तक पहुंचने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा। मरीजों को कपड़ों में लपेटकर बाहर निकाला गया। फिर दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। आग बुझाने में दमकल की करीब 10 गाड़ियां लगाई गईं।

दमकल कर्मचारियों और स्थानीय बाशिंदों ने मरीजों को किसी तरह बाहर निकाला।
मरीजों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने के बाद भी आग बुझाने का काम चालू था।
हादसे में मरने वालों की पहचान करते कर्मचारी।
अस्पताल के बाहर अफरातफरी का माहौल था।
ऐसा दिखता है अस्पताल परिसर।

Similar News