कश्मीर में फिर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

Update: 2016-10-14 21:39 GMT
आतंकियों ने सैन्य बल के वाहन को बनाया निशाना। फोटो- प्रतीकात्मक

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल के एक वाहन पर फायर झोंक दिया। इसमें एक जवान शहीद हो गया और आठ जवान घायल हो गए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है। अफसरों ने बताया कि पुलिस का भी एक जवान हमले में शहीद हुआ है।

एसएसबी के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि यह हमला हजरतबल-गांदेरबल रोड पर हुआ। इलाके का नाम जाकूड़ा है, जहां से गुजर रहे वाहन को आतंकियों ने निशाना बनाया। मौके पर स्पेशल फोर्स ग्रुप के जवान पहुंच गए हैं और स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास में लगे हैं। अफसर का कहना है कि ऐसा जान पड़ता है कि आतंकी मौके से फरार हो गए।

उरी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के सफाए के लिए एलओसी पार सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसमें 20 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में लगातार सैन्य बलों पर आतंकी घात लगाकर हमला कर रहे हैं। दो दिन पहले पम्पोर में भी आतंकी मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ 57 घंटे चली थी।

Similar News