एलडीए शुक्रवार से करेगा 1237 फ्लैट का पंजीकरण

Update: 2016-11-17 22:17 GMT
फोटो साभार गूगल।

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. अनूप यादव द्वारा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में निर्माणाधीन और पूर्व में निर्मित विभिन्न प्रकार के रिक्त फ्लैट का पंजीकरण शीघ्र खोले जाने के निर्देश दिये गये। लखनऊ शहर में अपने आवास का ठिकाना ढूंढ़ने वाले के लिए यह अच्छी खबर है। प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में वर्तमान में रिक्त फ्लैट का विवरण निम्नानुसार हैं। जिनका पंजीकरण शुक्रवार से खोला जा रहा है। इनकी कीमत पहले से कम होगी

विभिन्न क्षेत्रफल में इन फ्लैट का खुलेगा पंजीकरण

सोपान इन्क्लेव, प्रियदर्शिनी योजना, सीतापुर रोड 125

सृजन अपार्टमेन्ट, प्रियदर्शिनी योजना, सीतापुर रोड 75 और 40

जनेश्वर इन्क्लेव, जानकीपुरम् विस्तार योजना 19, 136, 019, 004, 099, 125, 003, 007

सरगम अपार्टमेन्ट, जानकीपुरम् सेक्टर-जे 191, 104

मृगशिरा, सनराइज अपार्टमेण्ट, मानसरोवर 060

श्रवण अपार्टमेण्ट, सेक्टर-ई, कानपुर रोड 126

कुल रिक्त फ्लैटों की संख्या = 1237

अपार्टमेंट में व्यवसायिक गतिविधियों पर लगेगी रोक

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव अरूण कुमार द्वारा बताया गया कि गोमतीनगर विस्तार योजना में सुलभ आवास, ग्रीनवुड, रोहिणी, बेतवा, अलखनन्दा, गंगा, जमुना, सरस्वती आदि में अपार्टमेण्टों में रहने वाले आवंटियों द्वारा शिकायत की गयी है कि कुछ आवंटियों द्वारा अपने निजी व्यवसायिक कार्यों के लिए निर्माण कर लिया गया है। साथ ही प्राधिकरण द्वारा निर्धारित स्थान जैसे गार्ड रूम, जन सुविधा एवं पार्किंग हेतु निर्धारित निर्मित स्थलों का उपयोग किसी अन्य कार्य हेतु किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। उन्होंने इस प्रकार का निर्माण करने वाले समस्त आवंटियों से अपील की है कि प्राधिकरण की अनुमति के बिना किसी अन्य कार्यों में किया जा रहा उपयोग तत्काल अपने स्तर से हटाने का कष्ट करें। अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा अगले सप्ताह ऐसी गतिविधियों को रोकने/हटाने के साथ-साथ व्यक्ति विशेष के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Similar News