ठाणे में फर्नीचर गोदाम में आग लगी, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

Update: 2017-02-13 16:24 GMT
मुम्ब्रा शहर के निकट तडके एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई

ठाणे(भाषा)। मुम्ब्रा शहर के निकट आज तडके एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। दमकल द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जिस फर्नीचर के गोदाम में आग लगी वह मुम्ब्रा के शिलफटा के आचार गली में स्थित था। गोदाम में आग लगने की जानकारी होते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। दो दमकल एवं छह पानी के टैंकरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि आग कैसे लगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस द्वारा जाँच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि घटना सुबह हुई इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। अगर कही ये घटना बाजार के समय होती तो यहाँ का द्रश्य काफी विकराल हो सकता था।

Similar News