गाजियाबाद में दो पटाखा फैक्टरियों में आग, एक की मौत

Update: 2016-10-28 20:05 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

गाजियाबाद (भाषा)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के लोनी थाना क्षेत्र के फरुखनगर में स्थित दो पटाखा फैक्टरियों में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग झुलस गए। गंभीर हालत में एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीओ लोनी अनिल कुमार यादव ने बताया कि आज सुबह लगभग आठ बजे भेनडा, चौकी बंथला थाना लोनी के लाईसेंस संख्या 194/195 इकरार तथा इस्तेखार की पटाखा निर्माण फैक्टरी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस अग्निकांड में इमरान (36 वर्ष), निवासी फरुखनगर की मौत हो गई जबकि उमेश (18 वर्ष, निवासी असालतपुर गंभीर रूप से झुलस गया। उन्होंने कहा कि उमेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि इमरान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पटाखा फक्टरियों में आग लगने की सूचना के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्या व तहसीलदार अजीत परेश ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू की है।

Similar News