गुलजार अपनी नई कविताओं वाली किताब के साथ सामने आए

Update: 2017-01-19 14:59 GMT
गीतकार और फिल्म-निर्माता गुलजार।

नई दिल्ली (भाषा)। कवि-गीतकार गुलजार अपनी कविताओं की एक नई किताब के साथ सामने आए हैं जिसमें देश के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है।

किताब में देश के राजनीतिक माहौल, असहिष्णुता से लेकर दलितों के खिलाफ अत्याचार और भारत-पाक संबंधों तक के मुद्दों को जगह दी गई है।

गुलजार ने किताब ‘‘सस्पेक्टेड पोयम्स'' में अपनी अनोखी शैली में 52 कविताएं लिखी हैं। मूल रुप से कविताएं हिंदी में लिखी गई हैं जबकि पवन के शर्मा ने इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया है।

‘‘देयर इज नथिंग न्यू इन दिल्ली'' कविता में गुलजार लिखते हैं, ‘‘वास्तव में दिल्ली में कुछ भी नया नहीं होता। सिवाय इसके कि प्रत्येक पांच वर्ष में एक नई सरकार आ जाती है और पुराने मुद्दों को नई योजनाओं में बदल देती है।'' गुलजार ने किताब में कलबुर्गी पर भी कविता लिखी है।

Similar News