ग्वालियर जू में बर्ड फ्लू से तीन और सारस की मौत, अब तक 18 पक्षियों की मौत

Update: 2016-10-23 21:34 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

ग्वालियर (भाषा)। ग्वालियर जू में रविवार को तीन और सारस की मौत हो गयी, जिससे संभवत: बर्ड फ्लू के नये स्वरुप से मरने वाले पक्षियों की संख्या 18 हो गयी है।

तीन और पक्षियों की स्थिति नाजुक

एक अधिकारी ने बताया कि तीन और पक्षियों की स्थिति नाजुक है और उनकी भी मौत हो सकती है। भोपाल स्थित प्राणि बीमारी प्रयोगशाला में इस सप्ताह की शुरुआत में मरने वाले 15 सारसों के कम से कम दो नमूने में एच5एन8 उपप्रारुप की जांच सकारात्मक रही।

राज्य में अलर्ट जारी

राज्य सरकार ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर सभी 51 जिले को मृत्यु होने पर तुरंत अवगत कराने को कहा है। मध्यप्रदेश के पशुपालन निदेशक डॉ आर के रोकडे ने कहा, ‘‘हमने राज्य में अलर्ट जारी किया है। हालांकि राज्य के किसी भी हिस्से से मुर्गे के मरने की खबर नहीं मिली है। संबंधित अधिकारी करीबी नजर रख रहे हैं।''

Similar News