#स्वयंफ़ेस्टिवल: कैदियों को जब दी गई दवा तो भर आईं आंखें

Update: 2016-12-20 16:41 GMT
जेल में कैदियों की स्वास्थ्य जांच करते डॉक्टर गौरव।

शाहजहांपुर। जनपद स्थित जेल में भीतर का नज़ारा शनिवार को बदला-बदला नजर आ रहा था। हर तरफ कैदियों की भीड़ थी जिनके लिए हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित कराया गया था।

दरअसल, स्वयं फेस्टिवल के तहत शाहजहांपुर जेल में शनिवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया गया था। इस बीच बीमार कैदियों को दवा देकर उनका दर्द बांटा गया। कइयों की काउंसिलिंग की गई। अपने अनुभव के बारे में बात करते एक कैदी रामअवतार (काल्पनिक नाम) ने बताया, हम लोगों से मिलने से भी लोग कतराते हैं। मगर गाँव कनेक्शन ने यहां हम सबके लिए हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन करके बहुत बड़ा काम किया है। उम्मीद है कि इसके बाद और भी संस्थाएं हम लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएंगी। इस बीच उसकी आंखें डबडबा गई थीं।

कैदियों को दवा देते डाॅ. गौरव व वहां उपस्थित जेल के अधिकारी।

बहुत ही कम ऐसा मौका मिलता है जब हम लोग किसी की मदद करने के लिए एकजुट हो पाते हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि स्वयं फेस्टिवल के जरिए गाँव कनेक्शन ने यह अवसर उपलब्ध कराया।
डॉ. गाैरव

डॉ. आंचल कौशल ने महिला कैदियों की काउंसिलिंग भी की।

महिला बैरक में छाया स्वयं फेस्टिवल का खुशनुमा माहौल

वहीं, महिला बैरक में भी सजा काट रहीं कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गई। वहां महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आंचल कौशल ने सभी को स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या में कुछ परिवर्तन करने की सलाह दी। साथ ही, दवाओं का वितरण भी किया गया। इस बीच बड़ी संख्या में महिला कैदियों ने अपनी दिक्कतों के बारे में डॉक्टर अांचल से सलाह-मशविरा किया। सभी इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए गाँव कनेक्शन को धन्यवाद कहा।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News