FBI ने चुनाव से एक दिन पहले हिलेरी को दी क्लीनचिट

Update: 2016-11-07 15:32 GMT
हिलेरी क्लिंटन

वॉशिंगटन (भाषा)। FBI ने हिलेरी क्लिंटन को क्लीन चिट देते हुए सोमवार को कहा कि विदेश मंत्री रहने के दौरान हिलेरी द्वारा निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले में नई जांच के बाद उसने अपनी पहले की राय में बदलाव नहीं किया है। इस घटनाक्रम को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के लिए पासा पलटने वाला माना जा रहा है।

एफबीआई के निदेशक जेम्स बी कोमे ने अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं को एक पत्र में कहा, “हमारी समीक्षा के आधार पर हमने हमारे उन निष्कर्षों में कोई बदलाव नहीं किया है जो हमने हिलेरी के संबंध में जुलाई में व्यक्त किए थे।” एफबीआई ने हाल में मिले ईमेलों की ताजा जांच शुरू करने की घोषणा की थी जिससे हिलेरी की लोकप्रियता को नुकसान हुआ था। अमेरिका में मंगलवार को होने वाले आम चुनाव से ठीक पहले उठाए गए इस कदम को 69 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।

हिलेरी के प्रवक्ता ब्रायन फैलोन ने कहा, “हमें हमेशा से ही इस बात का विश्वास था कि जुलाई में लिए गए निर्णय को बदलने के लिए कोई तथ्य नहीं मिलेगा। अब निदेशक कोमे ने इस बात की पुष्टि की है।”

Similar News