गृह मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, अस्थाई तौर पर किया गया बंद, साइबर सेल जांच में जुटी

Update: 2017-02-12 20:43 GMT
रविवार को गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक कर ली गई।

नई दिल्ली। रविवार को गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक कर ली गई। हैक होने की घटना के बाद अधिकारियों को अस्थाई तौर पर वेबसाइट को ब्लॉक करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने वेबसाइट को ब्लॉक करने का फैसला किया। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वेबसाइट हैक करने के पीछे कौन जिम्मेदार हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह हैकिंग की जानकारी मिलते ही नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने गृह मंत्रालय की वेबसाइट को तत्काल ब्लॉक कर दिया, ताकि उस पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट ना किए जा सकें।

पिछले महीने भी पाकिस्तान के किसी ग्रुप ने नेशनल सिक्युरिटी गार्ड यानी एनएसजी की वेबसाइट हैक कर ली थी और फिर us पर भारत विरोधी कमेंट पोस्ट कर दिए गए थे। इस साल जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चार साल में देश के कई विभागों की करीब 700 वेबसाइट्स हैक की जा चुकी हैं। साइबर क्राइम्स के मामलों में अब तक 8, 348 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Similar News