पशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाव के बताए तरीके

Update: 2016-12-30 11:47 GMT
घोड़ों के इलाज के लिए बताए गए नुस्खे।

स्वयं डेस्क/ श्रीवत्स अवस्थी (कम्युनिटी जर्नलिस्ट) 28 वर्ष

उन्नाव। पशुओं के नि:शुल्क इलाज एवं पशुपालकों व व्यापारियों को पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु एनपीएसएस व ब्रूक इंडिया संस्था की ओर से तकिया मेला में पांच दिवसीय चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में पशु चिकित्सकों ने अश्व प्रजाति के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही कई गंभीर बीमारियों के प्रति सचेत करते हुए रोग से बचाव के तरीके भी बताए। मंगलवार को पचास से अधिक पशुओं का नि:शुल्क इलाज किया गया व एक सैकड़ा पशुपालकों को प्रशिक्षण एवं परामर्श दिया गया।

कैम्प में एनपीएसएस व अश्व प्रजाति के पशुओं को नि:शुल्क चिकित्सा एवं पालकों को प्रशिक्षण मुहैया कराने वाली संस्था ब्रूक इंडिया के परियोजना प्रबंधक जियाउल हक, डॉ. दिनेश मौर्य, सीनियर वीएसएम एचसी पांडेय, राकेश, अजय शर्मा, मो खालिक, अमित द्विवेदी, संजय सिंह एवं पशु चिकित्सा विभाग से डॉ. अनुज व डॉ. आरके प्रजापति द्वारा मेला में आए बीमार पशुओं का इलाज करने के साथ ही पशुपालकों को पशु बीमारी व उनकी देखभाल के सम्बन्ध में बृहद रूप से जानकारी दी गई।

ब्रूक इंडिया के विशेषज्ञों द्वारा यहां आए नालबंद व बारबरों एवं अश्व पालकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर ब्रूक इंडिया, घोड़ा कल्याण समिति व पशु संसाधन केन्द्र के पदाधिकारियों द्वारा मेला परिसर में जागरूकता रैली निकालकर पशुपालकों व व्यापारियों को पशु स्वास्थ्य व देखभाल के प्रति जागरूक किया गया।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News