अगर मैं जीता तो ओबामा द्वारा क्यूबा के साथ किए समझौते को रद्द करके एक अलग समझौता करुंगा: ट्रंप

Update: 2016-11-06 11:06 GMT
डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन (भाषा)। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह निर्वाचित होते हैं तो निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा क्यूबा के साथ किए समझौते को रद्द कर देंगे और एक अलग तरह का समझौता करेंगे। ट्रंप कल फ्लोरिडा के टम्पा में एक चुनाव रैली में बोल रहे थे। इस राज्य में क्यूबा के लोगों की अच्छी खासी आबादी है।

उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि क्यूबा के लोगों ने मेरा समर्थन किया। उन्होंने मुझे ‘बे ऑफ पिग्स असोसिएशन अवॉर्ड' दिया है। ट्रंप हिस्पैनिक्स और अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय तक भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हिस्पैनिक्स समुदाय अपना वोट लोगों की समझ से अलग हटकर देता है।

Similar News