प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के खिलाफ मणिपुर में बंद, भारी सुरक्षा व्यवस्था 

Update: 2017-02-25 14:17 GMT
नरेंद्र मोदी

इंफाल (भाषा)। मणिपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के खिलाफ विरोध जताने के लिए छह विद्रोही समूहों द्वारा बुलाई गई हड़ताल के बीच आज राज्य में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।

प्रधानमंत्री मोदी चुनावों में उतर रहे इस राज्य में एक रैली को संबोधित करने के लिए आज दोपहर लगभग 12 बजे यहां पहुंचे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इंफाल की सड़कों पर बहुत कम ही वाहन देखने को मिले। दवा की कुछ दुकानों के अलावा बाकी सभी दुकानें बंद रहीं। दवा की दुकानों को बंद के दायरे से बाहर रखा गया था। अन्य अनिवार्य सेवाओं को भी बंद से बाहर रखा गया था। आज सुबह छह बजे से मोदी के राज्य से चले जाने तक के लिए राज्यव्यापी बंद बुलाया गया है।

Similar News