अवध चौराहे पर सीएम दिखाएंगे मेट्रो को हरी झंडी

Update: 2016-11-24 20:27 GMT
ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो के बाहर चर्चा करते अधिकारी।

लखनऊ। मेट्रो रेल परियोजना के लिए लोकार्पण के लिए एलएमआरसी ने नगर निगम को अवध अस्पताल के पास खाली पड़ी भूमि को साफ करने के लिए अनुरोध पत्र लिखा है। जिससे ये स्पष्ट हो गया है कि परियोजना को हरी झंडी एक दिसंबर को मदर डिपो के बाहर यानी मेन ट्रैक पर दिखाई जाएगी। इसका मतलब है कि पहले ही दिन जनता भी ट्रेन को दौड़ते हुए देख सकेगी।

नगर निगम को दिया गया आदेश

एलएमआरसी के निदेशक दलजीत सिंह की ओर से इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त उदयराज सिंह को पत्र लिख कर कहा कि आलमबाग में अवध अस्पताल के पास रिंग रोड से लगती हुई खाली जमीन है। जहां कूड़ा करकट फैला है। इस भूमि को साफ करवा दिया जाये। यहां पर ही परियोजना का लोकार्पण सीएम करेंगे। ऐसे में तय है कि मेट्रो ट्रेन को यहां से ही हरी झंडी दिखाई जाएगी। जिससे लोग भी मेट्रो को देख सकेंगे। एलएमआरसी के सीनियर पीआरओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संभव है कि अवध अस्पताल के पास से ही सीएम मेट्रो को हरी झंडी दिखाएं।

Similar News