कई एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Update: 2016-11-11 10:10 GMT
एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाएगा इंडियन रेलवे

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और लंबी होती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए कई एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी.पी. चौहान ने बताया कि अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची के टिकट आरक्षण कंफर्म हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय के तहत 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 10 नवंबर को मंडुवाडीह से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया गया। इसी प्रकार 12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 11 नवंबर को नई दिल्ली से शयनयान श्रेणी का एक कोच, 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी-चौरा एक्सप्रेस में गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच और 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुरचौरी-चौरा एक्सप्रेस में 12 नवंबर को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।

Similar News