आईएनएस विराट अगले सोमवार से होगा सेवा मुक्त

Update: 2017-02-28 09:36 GMT
आईएनएस विराट

मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विराट को रॉयल नेवी की 27 साल सहित 57 साल की सेवा के बाद अगले सोमवार को सेवा से हटा दिया जाएगा। पश्चिमी नौसेना कमान फ्लैग अधिकारी वाइस एडमिरल गिरीश लुथरा ने कहा कि नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा इस मौके पर मौजूद रहेंगे, जो इसके 1998 में इसके कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं। साथ ही भारत और ब्रिटेन के पोत पर सेवाएं देने वाले कुछ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

वाइस एडमिरल लूथरा ने कहा कि छह मार्च आईएनएस विराट को पारंपरिक रूप से विदाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गिनीज रिकॉर्ड धारक युद्धपोत के विदाई समारोह में उसके इतिहास पर एक किताब जारी की जाएगी।

पोत को संग्रहालय के तौर पर बदलने की योजना पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कई पक्षों और प्रस्तावों की जांच कर रही है। वह जल्द ही भारतीय नौसेना को इस बारे में सूचित करेंगे। आंध्र प्रदेश सरकार ने औपचारिक रूप से आईएनएस विराट को एक संग्रहालय के रूप विकसित करने में रुचि दिखाई है, लेकिन इससे पहले विक्रांत के लिए इस तरह की योजना विफल हो चुकी है।

Similar News