सीरिया में आईएस ने 30 लोगों को मौत के घाट उतारा

Update: 2016-12-27 10:00 GMT
आईएस ने शहर की सड़कों और गलियों को बंद कर दिया है।

दमिश्क (आईएएनएस/सिन्हुआ)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादियों ने सीरिया के अल बाब से भागने का प्रयास कर रहे 30 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अल बाब में IS स्थानीय लोगों को धमकियां दे रहा है और उन्हें शहर में ही रहने को मजबूर कर रहा है। आईएस ने शहर की सड़कों और गलियों को बंद कर दिया है।

अल बाब में IS के साथ संघर्ष में घायल हुए तुर्की सैनिक की सोमवार को मौत हो गई। अल बाब में 21 दिसंबर को आईएस के हमले में 16 तुर्की सैनिकों की मौत हो गई थी।

Similar News