जयपुर के इंटीग्रल अर्बन सहकारी बैंक से आयकर विभाग ने जब्त किए 1.56 करोड़ रुपए  

Update: 2016-12-12 17:03 GMT
साभार : इंटरनेट।

जयपुर (भाषा)। आयकर विभाग ने शहर के एक सहकारी बैंक से 1.56 करोड़ रुपए जब्त किए हैं, जिसमें से 1.38 करोड़ रुपए की राशि दो-दो हजार रुपए के नोटों के रूप में मिली है।

नोट बदलने में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद आयकर विभाग ने कल इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में छापा मारा।

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने आज कहा, ‘‘बैंक से 1.56 करोड़ रुपए की कुल नकदी जब्त की गई, जिसमें से 1.38 करोड़ रुपए दो-दो हजार रुपए के नए नोटों की शक्ल में थी।'' शुरुआती जांच के अनुसार, बैंक से जुड़े लोग अपनी बेनामी आय को नए नोटों से बदल रहे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक बेनामी लॉकर से सोने और चांदी के जेवर भी बरामद किए गए हैं. लॉकर का संचालन मालिकों द्वारा किया जा रहा था।'' मामले में जांच जारी है।

Similar News