इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप

Update: 2016-11-08 09:33 GMT
मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र की गहराई में 10 किलोमीटर नीचे प्रांत के 271 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम मेंलेबाक में था।

जकार्ता (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के बंतेन प्रांत में मंगलवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई। मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र की गहराई में 10 किलोमीटर नीचे प्रांत के 271 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम मेंलेबाक में था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारी ने कहा, ''हमने सूनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।'' यूएस जियोलोजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई।

Similar News